सितारगंज: क्षेत्र में‘आरोग्य सेतु’ मोबाइल ऐप ने एक कोरोना पॉजिटिव दिखाया. इससे लोग डर गए. तत्काल सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई. मामले की गंभीरता देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराया.
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और एलर्ट के लिए मोबाइल ऐप ‘आरोग्य सेतु’ बनाया है. इस एप ने मंगलवार को सितारगंज में एक कोरोना पॉजिटिव होने का संकेत दिया. देखते ही देखते लोगों में ये बात फैल गई. जागरूक लोगों ने इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राजेश आर्य को दी.