उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक दिवसीय दौरे पर बाजपुर पहुंचे चंदन रामदास, रोडवेज बस स्टैंड का किया निरीक्षण - Chandan Ramdas reached Bajpur

कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास बाजपुर दौरे पर हैं. आज उन्होंने महेशपुरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने रोडवेज बस स्टैंड और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया

Etv Bharat
एक दिवसीय दौरे पर बाजपुर पहुंचे चंदन रामदास

By

Published : Nov 5, 2022, 8:23 PM IST

काशीपुर:कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास आज बाजपुर के ग्राम महेशपुरा पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का जोरदार स्वागत किया. कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने रोडवेज बस स्टैंड सहित अन्य भवनों का निरीक्षण किया. कैबिनेट मंत्री ने गजरौला इंटर कॉलेज में जनता दरबार लगाने की बात भी कही.

बता दें कि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास एक दिवसीय दौरे पर बाजपुर पहुंचे. कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के ग्राम महेशपुरा पहुंचने पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने चीनी मिल गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने उनकी समस्याओं को भी सुना.

इसके बाद कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने रोडवेज बस स्टैंड और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर अनियमितताएं पाए जाने पर विभागीय अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.

पढे़ं-CM धामी ने अधिकारियों को भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाने के दिये निर्देश

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान कराना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है.इसी के चलते वह एक दिवसीय दौरे पर बाजपुर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि गजरौला इंटर कॉलेज में जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं को भी सुना जायेगा. साथ ही उनका समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details