उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चामुंडा देवी मंदिर में चोरी करने वाला एक आरोपी अरेस्ट - काशीपुर न्यूज

बीते दिनों आर्य नगर स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर में चोरी हुई थी. इस मामले में अभी भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

काशीपुर
काशीपुर

By

Published : May 21, 2020, 8:18 AM IST

Updated : May 21, 2020, 11:38 AM IST

काशीपुर:बीते दिनों आर्य नगर में स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में चोरी के सामान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी भी एक आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

बीती छह मई को आर्य नगर में स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर में फाइबर की छत काटकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोर अपने साथ दान पात्र के दस हजार रुपए, चांदी व पीतल की मूर्ति और तांबे के बर्तन समेत कई कीमती सामान भी ले गए थे.

पढ़ें-ग्राम प्रधानों के समर्थन में चिलचिलाती धूप में बैठे हरीश रावत, सरकार पर साधा निशाना

पुलिस ने चोरों की तलाश में मंदिर और उसके आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो हजरत नगर काली बस्ती निवासी साजिद व शाकिर दो भाई नजर आए. बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कब्रिस्तान गेट के पास से साजिद को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शाकिर मौके से फरार हो गया था.

साजिद ने पुलिस को बताया कि उसका भाई शाकिर फाइबर की शीट काटकर मंदिर में अंदर घुसा था और वो बाहर पहरेदारी कर रहा था. साजिद की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है. साजिद इससे पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है.

Last Updated : May 21, 2020, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details