खटीमा: प्रदेश के कई गांव आज भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं, जिस कारण ग्रामीणों को आए दिन परेशानियों से दो चार होना पड़ता है. वहीं चंपावत विकासखंड के दूरस्थ झालाकुरी गांव आज भी सड़क सुविधा से महरूम है. गुस्साए ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान कर दिया है, उन्होंने कहा कि जो उनकी समस्याओं को दूर करेगा उसी को वोट करेंगे.
चंपावत विकासखंड के दूरस्थ झालाकुरी गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर कहा कि आजादी के बाद भी उनका गांव सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से नहीं जुड़ पाया है. सड़क न होने से बीमार लोग रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. वहीं रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए लोगों को आज भी मीलों का सफर तय करना पड़ता है.