उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BSP जिलाध्यक्ष समेत 2 नेताओं ने थामा आप का दामन, 30 नवंबर तक उम्मीदवारों का ऐलान संभव

चंपावत के बसपा जिलाध्यक्ष और चंपावत के निर्दलीय नेता मदन सिंह महर ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने तीनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान दिनेश मोहनिया ने कहा कि पार्टी 30 नवंबर तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी.

kashipur
काशीपुर

By

Published : Oct 8, 2021, 7:34 PM IST

काशीपुरःआम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया शुक्रवार देर शाम उधमसिंह नगर के काशीपुर पहुंचे. काशीपुर पहुंचने पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान दिनेश मोहनिया ने चंपावत के बड़े निर्दलीय नेता मदन सिंह महर और चंपावत के ही बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र उप्रेती को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई.

काशीपुर के रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने चंपावत से 2012 का निर्दलीय चुनाव लड़कर दूसरे स्थान पर रहे मदन सिंह महर और चंपावत के ही बसपा के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र उप्रेती को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई.

ये भी पढ़ेंः BJP के हुए निर्दलीय MLA राम सिंह कैड़ा, 100 से ज्यादा समर्थकों संग बलूनी ने दिलाई सदस्यता

इस दौरान दिनेश मोहनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि देश में लंबे समय से भाजपा और कांग्रेस का ही राज है. मगर इन दोनों पार्टियों ने विकास के बजाए धर्म और जाति के नाम पर चुनाव जीतकर केवल अपना विकास किया है. लेकिन आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने अपने अल्प कार्यकाल से सिद्ध कर दिया है कि वह चुनाव जीतकर केवल जनता के लिए समर्पित रहती है. जनसेवा को ही सर्वोपरि मानती है.

दिनेश मोहनिया ने पीसी के जरिए उत्तराखंड सरकार को चैलेंज किया और कहा कि अपने 5 साल के कार्यकाल में वह विकास के सिर्फ पांच काम गिनाए. वहीं, उन्होंने कहा कि सभी दलों को चुनाव से पूर्व अपने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करना चाहिए. ताकि जनता को पता चल सके कि कौन सा चेहरा बेहतर विकास कर सकता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 30 नवंबर तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी.

ये भी पढ़ेंः BJP में लौटे AAP के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवाण, कहा- रास्ता भटक गया था

इस दौरान उन्होंने लखीमपुर खीरी प्रकरण पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द तीनों कृषि काले कानून वापस लेने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details