काशीपुरःकाशीपुरः आज सुबह तड़के जंगल से भटककर एक सांभर का बच्चा रिहायशी इलाके में आ पहुंचा. जिसके बाद उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई है. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांभर का ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया.
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब चार बजे एक स्थानीय नीरज बब्बर को रोडवेज रेलवे क्रोसिंग के पास एक सांभर घूमता दिखाई दिया. जिसके बाद सांभर रोडवेज परिसर के पेट्रोल पंप के पास स्थित एक बंगले में घुस गया. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी.