उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यातायात नियम तोड़ने वालों पर तीसरी आंख की नजर, 1500 लोगों के कटे ई-चालान - खटीमा में कैमरे से चालान

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में अब तीसरी आंख ट्रैफिक नियमों का पालन करने कराने में पुलिस की सहायता कर रही है. दरअसल, एक महीने पहले खटीमा के मुख्य चौराहे और कंजाबाग चौराहों पर पुलिस ने हाई डेफिनेशन कैमरे ( पीटी जेट कैमरे ) लगाए थे. जिससे लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले दुपहिया वाहनों को कैप्चर किया जा रहा है.

कैमरे से रखी जा रही नियम तोड़ने वालों पर नजर.

By

Published : Oct 24, 2019, 9:54 PM IST

खटीमा: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर अब 'तीसरी आंख' नजर रख रही है. साथ ही नियम तोड़ने पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं पिछले एक महीने में मोबाइल पर एसएमएस भेज करीब 1500 लोगों के ई-चालान काटे गए हैं.

कैमरे से रखी जा रही नियम तोड़ने वालों पर नजर.

पढ़ें-धनतेरस से दीपावली तक राजधानी में रहेगा रूट डायवर्ट, ये ट्रैफिक प्लान होगा लागू

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में अब सीसीटीवी कैमरे से ट्रैफिक पर नजर रखी जा रही है. दरअसल, एक महीने पहले खटीमा के मुख्य चौराहे और कंजाबाग चौराहों पर पुलिस ने हाई डेफिनेशन कैमरे ( पीटी जेट कैमरे ) लगाए थे. जिससे लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले दुपहिया वाहनों को कैप्चर किया जा रहा है.

वहीं कैमरों के लगने की वजह से अब चालक दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने लगे हैं. साथ ही शहरी क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ भी काफी कम हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details