उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: ग्रामीण क्षेत्रों में चक रोड होगी अतिक्रमण मुक्त, 305 स्थान चिह्नित

उधमसिंह नगर में ग्रामीण क्षेत्रों की चक रोड से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू हो चुकी है. जनपद की 305 चक रोड से अतिक्रमण हटाने को लेकर रूपरेखा तैयार हुई है.

ग्रामीण क्षेत्रों में चक रोड होगी अतिक्रमण मुक्त
ग्रामीण क्षेत्रों में चक रोड होगी अतिक्रमण मुक्त

By

Published : Apr 27, 2022, 3:56 PM IST

रुद्रपुर: जनपद में अतिक्रमण के खिलाफ चले बुलडोजर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों की चक रोड से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू हो चुकी है. जनपद की 305 चक रोड से अतिक्रमण हटाने को लेकर रूपरेखा तैयार हुई है. जिसके लिए जनपद के 305 स्थानों को जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित कर लिया गया है. सभी एसडीएम को चक रोड को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

जिले में किये गए अतिक्रमण पर लगातार प्रशासन का बुलडोजर गरज रहा है. खटीमा से लेकर जसपुर तक प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटा हुआ है. अब जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में चक रोडों पर किए गए अतिक्रमण पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए सभी तहसील क्षेत्र में टीम ने 305 चक रोडों पर अतिक्रमण को चिन्हित कर लिया है. जल्द ही चक रोड में किए गए अतिक्रमण को भी हटाने के लिए अभियान चलाया जाने वाला है.

पढ़ें: दिनेशपुर में 'अदृश्य शक्ति' ने बुलडोजर से गिराया सिंचाई विभाग का गोदाम और भवन, पंचायत से हुई तनातनी

गौरतलब है कि तराई में चक रोड पर अतिक्रमण के चलते उठे विवाद के बाद कई बार खूनी संघर्ष और गोलीकांड भी हो चुके हैं. लिहाजा अतिक्रमण पर सख्त हो चुका जिला प्रशासन चक रोड को भी अतिक्रमण मुक्त करने जा रहा है. एडीएम ललित नारायण मिश्र ने बताया कि सभी एसडीएम को चक रोडों पर चिन्हित अतिक्रमण को टीम बनाकर हटवाने के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही चक रोड में हुए अतिक्रमण को भी हटा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details