काशीपुर: उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेलों में शुमार काशीपुर में लगने वाले चैती मेले का आगाज 25 मार्च से किया जाएगा, जिसके तहत उपजिलाधिकारी ने अपने कार्यालय पर एक बैठक की, जिसमें टेंडर पास किए जाने पर चर्चा की गई. वहीं, पिछले साल की तुलना में इस बार राजस्व में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद जताई जा रही है.
उधर दुकानदार भी इस बार आमदनी अच्छी होने की बात कह रहे हैं, जिससे वे अपने टेंडर में डाले गए पैसों की भरपाई कर सकेंगे. शुक्रवार को काशीपुर के उपजिलाधिकारी कार्यालय में मेले में लगने वाले झूले, तमाशे, सर्कस, बिजली व साउंड व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था और दुकानों की स्थापना व तहबाजारी की निविदाएं खोली गईं. वहीं, तहबाजारी के ठेके के लिए पीकेवी ने सबसे अधिक की बोली लगाई, इसके बाद दुकानों की स्थापना के लिए बोलियां लगाई गईं, जिसमें हिमाचल प्रदेश के रवींद्र सिंह ने सबसे अधिक की बोली लगाई.
ये भी पढ़ें: बर्फीला मार्चः बदरीनाथ धाम में दो दिनों से बर्फबारी जारी, शीतलहर के प्रकोप में उत्तराखंड