उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय गुरु सिंह सभा का किसान आंदोलन को समर्थन, निकालेगी हल्लाबोल रैली - News support for Kashipur Kisan Rally

गांधी जयंती पर ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के पदाधिकारियों ने गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में हल्लाबोल रैली निकालने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मांगों पर गौर नहीं कर रही है.

Kashipur news
ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा.

By

Published : Oct 1, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 1:55 PM IST

काशीपुर:2 अक्टूबर गांधी जयंती पर ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के पदाधिकारियों ने गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में हल्लाबोल रैली निकालने का ऐलान किया है. ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह और राष्ट्रीय महासचिव आशीष अरोरा बॉबी ने बताया कि हल्लाबोल रैली रुद्रपुर से रामपुर होते हुए गाजीपुर जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि आंदोलन कमजोर पड़ गया है. उसी का जवाब देने के लिए सभा ने हल्लाबोल रैली निकालने का फैसला लिया है.

तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को पूरी तरह से रद्द करने की मांग को लेकर किसान लामबंद हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं और सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह और राष्ट्रीय महासचिव आशीष अरोरा बॉबी ने बताया कि हल्लाबोल रैली रुद्रपुर से रामपुर होते हुए गाजीपुर जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि आंदोलन कमजोर पड़ गया है, उसी का जवाब देने के लिए सभा ने हल्लाबोल रैली का ऐलान किया है.

केंद्रीय गुरु सिंह सभा का किसान आंदोलन को समर्थन

पढ़ें-जिम कॉर्बेट पार्क में साइकिल रैली के साथ हुआ 'वन्य जीव सप्ताह' का आगाज

उन्होंने कहा कि दिल्ली जंतर-मंतर तक जाने की तैयारी थी, लेकिन अनुमति नहीं मिलने के कारण गाजीपुर तक जाकर किसान नेता राकेश टिकैत का हौसला बढ़ाकर सरकार को दम दिखाएंगे. रैली में 15 हजार गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान गाजीपुर बॉर्डर पर इकट्ठा होंगे. वहीं ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय महासचिव आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि काशीपुर से उनके समर्थन में 50 वाहनों का काफिला रुद्रपुर हल्लाबोल रैली के लिए पहुंचने वाला है. कुल मिलाकर 300 के करीब वाहन इस रैली में शामिल होंगे.

Last Updated : Oct 1, 2021, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details