काशीपुर:2 अक्टूबर गांधी जयंती पर ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के पदाधिकारियों ने गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में हल्लाबोल रैली निकालने का ऐलान किया है. ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह और राष्ट्रीय महासचिव आशीष अरोरा बॉबी ने बताया कि हल्लाबोल रैली रुद्रपुर से रामपुर होते हुए गाजीपुर जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि आंदोलन कमजोर पड़ गया है. उसी का जवाब देने के लिए सभा ने हल्लाबोल रैली निकालने का फैसला लिया है.
तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को पूरी तरह से रद्द करने की मांग को लेकर किसान लामबंद हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं और सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह और राष्ट्रीय महासचिव आशीष अरोरा बॉबी ने बताया कि हल्लाबोल रैली रुद्रपुर से रामपुर होते हुए गाजीपुर जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि आंदोलन कमजोर पड़ गया है, उसी का जवाब देने के लिए सभा ने हल्लाबोल रैली का ऐलान किया है.