रुद्रपुर: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विशाल मिश्रा ने रुद्रपुर के विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय में चार कर्मचारी नदारद पाए गए, जिनके खिलाफ सीडीओ द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने पाया कि अधिकारियों और कर्मचारियों के पास न तो परिचय पत्र था और न ही टेबल पर नाम पट्टिका, जिस पर उन्होंने नाराजगी भी व्यक्त की.
जब मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने निरीक्षण किया उस दौरान ब्लॉक मिशन मैनेजर सतेन्द्र सिंह, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर सुप्रभा, कनिष्ठ अभियन्ता (मनरेगा) अफराज और कनिष्ठ अभियन्ता (मनरेगा) राहुल वर्मा अनुपस्थित पाये थे, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बीडीओ को इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-2025 तक उत्तराखंड को बनाएंगे ड्रग्स फ्री स्टेट, दो सरकारी नशामुक्ति केंद्र बनेंगे