उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CDO विशाल मिश्रा ने किया विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण, नदारद कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई - कार्यालय का औचक निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा गुरुवार को अचानक विकास खंड कार्यालय रुद्रपुर पहुंचे. मुख्य विकास अधिकारी के औचक निरीक्षण से कार्यालय में हड़कंप मच गया. इस दौरान कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी को कई अनियमितताएं मिली, जिस पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की.

Rudrapur
Rudrapur

By

Published : Jul 29, 2022, 3:30 PM IST

रुद्रपुर: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विशाल मिश्रा ने रुद्रपुर के विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय में चार कर्मचारी नदारद पाए गए, जिनके खिलाफ सीडीओ द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने पाया कि अधिकारियों और कर्मचारियों के पास न तो परिचय पत्र था और न ही टेबल पर नाम पट्टिका, जिस पर उन्होंने नाराजगी भी व्यक्त की.

जब मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने निरीक्षण किया उस दौरान ब्लॉक मिशन मैनेजर सतेन्द्र सिंह, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर सुप्रभा, कनिष्ठ अभियन्ता (मनरेगा) अफराज और कनिष्ठ अभियन्ता (मनरेगा) राहुल वर्मा अनुपस्थित पाये थे, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बीडीओ को इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-2025 तक उत्तराखंड को बनाएंगे ड्रग्स फ्री स्टेट, दो सरकारी नशामुक्ति केंद्र बनेंगे

निरीक्षण के दौरान विभिन्न पटलों में अभिलेखों का रख रखाव संतोषजनक नहीं पाया गया, जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा नाराज हुए. कार्यालय में उपयोग में लायी जा रही अधिकांश अलमारियां क्षतिग्रस्त और अनुपयोगी पायी गयी, जिनकी मरम्मत कराकर उपयोग में लाये जाने के निर्देश बीडीओ को दिये गये.

उन्होंने खंड विकास अधिकारी रूद्रपुर को यह भी निर्देश दिये गये कि विकास खंड रुद्रपुर की किसी एक ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने हेतु प्रस्ताव एवं ग्राम पंचायत में नियमानुसार कराये जाने वाले प्रस्तावित कार्यों का पूर्ण विवरण भी प्रस्तुत करायें, ताकि प्रस्ताव का परीक्षण कराकर चयनित ग्राम पंचायत में नियमानुसार अवस्थापना सम्बन्धी विभिन्न कार्य कराकर ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details