रुद्रपुर: सीडीओ आशीष भटगई (CDO ashish bhatgain) ने काशीपुर पहुंचकर बाल विकास कार्यालय और खंड विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्यालय में प्रभारी खंड विकास अधिकारी और बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर सहित 7 कर्मचारी नदारद पाए गए. जिसके बाद सीडीओ द्वारा सभी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही सभी से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.
निरीक्षण के दौरान बाल विकास विभाग की सपुरवाइजर हेमा कांडपाल, ग्राम्य विकास विभाग के प्रभारी खंड विकास अधिकारी चिंता राम आर्य, सहायक खंड विकास अधिकारी महेश गंगवार, कनिष्ठ सहायक कार्तिक रावत, मनरेगा के जीआईएस एक्सपर्ट तरसीर आलम, एनआरएम एक्सपर्ट विनय कुमार और कोर्डिनेटर आरिफ नदारत मिले. जिसके बाद कर्मचारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को अपनी अनुपस्थिति के संबंध में तथ्यों पर आधारित लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.