रुद्रपुरःपश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर पर हुए हमले के बाद देश में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस घटना के बाद जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है. प्रशासन अब जिले के अधिकांश अस्पतालों को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने जा रहा है. जिसकी मॉनिटरिंग डीएम परिसर में बनाये गए कंट्रोल रूम से की जाएगी.
दरअसल, डॉक्टरों और तीमारदारों के बीच इलाज समेत अन्य मामलों को लेकर मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. मामले पर निगरानी रखने के लिए अब जिला प्रशासन जिले के कई अस्पतालों को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने जा रहा है. जिसमें जिला मुख्यालय का जिला अस्पताल, काशीपुर का अस्पताल, खटीमा का ट्रामा सेंटर अस्पताल समेत जिले के सभी सीएससी अस्पतालों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा. इसके जरिए जिला प्रशासन तीमारदारों की शिकायतों पर नजर रखेगा. साथ ही इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में डॉक्टरों से अभद्रता के मामलों पर भी निगरानी रखेगी.