उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: 'तीसरी आंख' की तेज नजर से अब नहीं बच पाएंगे अपराधी

आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने खटीमा शहर के मुख्य और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है.

CCTV camera

By

Published : Nov 25, 2019, 8:23 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 8:50 PM IST

खटीमा: सीमांत क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अब तीसरी आंख का सहारा लेगी. बदमाशों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने शहर के प्रमुख स्थलों और मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने शुरू कर दिए हैं.

खटीमा में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे.

उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में पिछले कुछ समय से आपराधिक घटनाओं और वाहन चोरी के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. अक्सर देखने में आता है कि आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद बदमाश बड़ी आसानी से यूपी और नेपाल भाग जाते हैं. सबसे बड़ी यह कि शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर किसी तरह के सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं. ऐसे में पुलिस को अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाता.

पढ़ें- रुद्रपुरः दंपति पर बदमाशों ने चाकू से किया हमला, पुलिस जांच में जुटी

इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए पुलिस अब तीसरी आंख की मदद लेने जा रही है. यानि शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है. इसके पुलिस आसानी से पूरे शहर पर नजर रख सकती है. इसके अलावा यदि कोई अपराधी किसी वारदात को अंजाम भी देता तो सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उसकी शिनाख्त की जा सकती है.

खटीमा कोतवाली के एसएसआई देवेंद्र गौरव ने बताया कि खटीमा अपराधिक घटनाओं और वाहन चोरी के मामले में काफी संवेदनशील है. आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने शहर के मुख्य और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है. सभी सीसीटीवी कैमरे हाई रेजुलेशन के होंगे. ताकि इन कमरों में रात में भी सब साफ-साफ दिखाई दे.

Last Updated : Nov 25, 2019, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details