काशीपुर:कुंडा थाना क्षेत्र के मंडी चौकी के पास में देर रात स्टील के गोदाम से हजारों के चेक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
दरअसल, देर रात कुंडा थाना क्षेत्र में भारत स्टील के नाम से दुकान स्थित है. दुकान के गोदाम से चोरों ने लगभग 70 हजार के दो चेक चोरी किये है. साथ ही वहां से कुछ पैसे भी निकाल लिए. दुकान मालिक ने बताया कि इससे पूर्व भी उसकी दुकान में चोरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है.