उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टील कारोबारी के कार्यालय में चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

कुंडा थाना क्षेत्र में देर रात स्टील कारोबारी के कार्यालय में चोरी हो गई. चोरी की घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Kashipur Latest News
Kashipur Latest News

By

Published : Jan 13, 2021, 9:55 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 10:30 PM IST

काशीपुर:कुंडा थाना क्षेत्र के मंडी चौकी के पास में देर रात स्टील के गोदाम से हजारों के चेक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

CCTV कैमरे में हुई चोरी की घटना.

दरअसल, देर रात कुंडा थाना क्षेत्र में भारत स्टील के नाम से दुकान स्थित है. दुकान के गोदाम से चोरों ने लगभग 70 हजार के दो चेक चोरी किये है. साथ ही वहां से कुछ पैसे भी निकाल लिए. दुकान मालिक ने बताया कि इससे पूर्व भी उसकी दुकान में चोरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है.

पढ़ें- राम मंदिर को लेकर निकाली गई विशाल शोभायात्रा, लोगों से सहयोग की अपील

भारत स्टील के मालिक ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पीड़ित भारत स्टील के मालिक ने मालिक क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाने और चोरी का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है. कुंडा थाना प्रभारी विनोद फर्त्याल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आरोपी को जल्द की गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jan 13, 2021, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details