उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैंक घोटाला: CBI ने दो किसानों को किया गिरफ्तार, टीम को देखते ही बिगड़ी एक की तबीयत - उत्तराखंड ग्रामीण बैंक घोटाला

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा बाजपुर के ऋण घोटाला मामले में करीब छह करोड़ से अधिक का घोटाला सामने आया था. इसमें CBI ने दो किसान गिरफ्तार किए हैं.

CBI ने
CBI ने

By

Published : Jan 10, 2020, 12:13 PM IST

बाजपुरःउधम सिंह नगर के बाजपुर में देर शाम सीबीआई टीम द्वारा दो किसानों को गिरफ्तार करने से खलबली मच गई. इस दौरान एक किसान की तबीयत बिगड़ गयी, जिसे आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां सीएचसी के डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. अब किसान की हालत में सुधार है और उसे घर लाया गया है. पूरा मामला उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में ऋण घोटाले का है.

बता दें कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा बाजपुर के ऋण मामले में करीब छह करोड़ से अधिक का घोटाला सामने आया था. नवंबर 2018 को बैंक महाप्रबंधक पूरन चंद ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक रामअवतार दिनकर, ट्रैक्टर डीलर समेत 43 किसानों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करा दिया था.

इस मामले में सीबीआई जांच की गई. सीबीआई टीम ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक रामअवतार दिनकर, ट्रैक्टर डीलर और अन्य किसानों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें कई किसान जमानत पर हैं.

देर शाम बाजपुर में कोर्ट के आदेश पर देहरादून से पहुंचे सीबीआई अधिकारी केके थपलियाल, अंबिका प्रसाद ने टीम के साथ गांव केलाबंदवारी निवासी किसान कश्मीर सिंह और इसी गांव के निवासी दतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ेंः महिलाओं ने बुजुर्ग को बातों में उलझाकर काटी जेब, 2.40 लाख लेकर हुई चंपत

इस दौरान कश्मीर सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिस पर सीबीआई टीम ने कश्मीर सिंह का सीएचसी में प्राथमिक इलाज कराया. हालत बिगड़ने पर उसे एंबुलेंस से रुद्रपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि दतार सिंह को पकड़कर सीबीआई टीम ले गई थी.

बताते चलें कि किसान कश्मीर सिंह और दतार सिंह जमानत पर थे. सुनवाई के दौरान कोर्ट नहीं पहुंचे, जिस पर देहरादून सीबीआई कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया. इस पर सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details