सितारगंज: उधम सिंह नगर के सिडकुल चौकी में युवक की आत्महत्या के मामले में चौकी इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. पुलिस कस्टडी में आत्महत्या के मामले में सीबीसीआईडी से जांच की मांग की जा रही है. वहीं, मृतक के परिजनों की तरफ से मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है.
पुलिस कस्टडी में मौत का मामला: 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, हो सकती है CBCID जांच - बरिंदर जीत सिंह
उधम सिंह नगर के सितारगंज में सिडकुल चौकी में युवक की आत्महत्या के मामले में परिजनों की तरफ से सीबीसीआईडी जांच की मांग की गई है. वहीं, इस घटना के बाद चौकी इंचार्ज सहित 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है.
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर ली गई है. परिजनों की तहरीर पर कोतवाली सितारगंज में मुकदमा भी दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में सीबीसीआईडी द्वारा मामले की जांच कराने के लिए मुख्यालय से पत्राचार किया जा रहा है.
बता दें कि धीरज राणा नाम के युवक ने गुरुवार दोपहर पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद से ही पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे थे. आरोपी धीरज को चोरी के मामले में चौकी में पूछताछ के लिए लाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है.