उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में मौत का मामला: 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, हो सकती है CBCID जांच

उधम सिंह नगर के सितारगंज में सिडकुल चौकी में युवक की आत्महत्या के मामले में परिजनों की तरफ से सीबीसीआईडी जांच की मांग की गई है. वहीं, इस घटना के बाद चौकी इंचार्ज सहित 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है.

मौत पर CBCID जांच की मांग.

By

Published : Jul 12, 2019, 7:11 PM IST

सितारगंज: उधम सिंह नगर के सिडकुल चौकी में युवक की आत्महत्या के मामले में चौकी इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. पुलिस कस्टडी में आत्महत्या के मामले में सीबीसीआईडी से जांच की मांग की जा रही है. वहीं, मृतक के परिजनों की तरफ से मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है.

पढ़ें:नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिफ्तार, भेजा जेल

एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर ली गई है. परिजनों की तहरीर पर कोतवाली सितारगंज में मुकदमा भी दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में सीबीसीआईडी द्वारा मामले की जांच कराने के लिए मुख्यालय से पत्राचार किया जा रहा है.

मौत पर CBCID जांच की मांग.

बता दें कि धीरज राणा नाम के युवक ने गुरुवार दोपहर पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद से ही पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे थे. आरोपी धीरज को चोरी के मामले में चौकी में पूछताछ के लिए लाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details