उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दबंगईः CBCID के जवान ने कब्जाई जमीन, अब तलाश रही पुलिस

सीबीसीआईडी में तैनात एक सिपाही पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

सीबीसीआईडी कर्मी

By

Published : Jul 16, 2019, 8:49 PM IST

रुद्रपुरः जमीन पर जबरन कब्जा करना सीबीसीआईडी में तैनात एक सिपाही को महंगा पड़ गया. मामले में पंतनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल चौकी में सिपाही व अन्य 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उधम सिंह नगर के जसपुर महुआडाबर के रहने वाले मुकेश कुमार ने पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए कहा कि वर्ष 2011 में उन्होंने रुद्रपुर स्थित जगतपुरा में एक एकड़ जमीन खरीदी थी. जिसकी उन्होंने कुछ समय बाद रजिस्ट्री भी करा ली थी.

सीबीसीआईडी कर्मी पर जमीन कब्जाने का आरोप.

दिसम्बर 2018 में जगतपुरा निवासी अनिल कुमार जो कि सीबीसीआईडी हल्द्वानी में सिपाही के पद पर तैनात हैं, ने अपने भाई अरविंद, नगीना, ओमवती और रामधारी के साथ मिलकर उसकी जमीन पर कब्जा करते हुए उसमें तारबाड़ कर दिया था.

जिसकी शिकायत उन्होंने जिला प्रशासन से करते हुए दोबारा जमीन की पैमाइस कराते हुए चारदीवारी कर दी थी. सोमवार की शाम जब वह दोबारा अपनी जमीन को देखने के लिए रुद्रपुर पहुंचे तो जमीन पर टीन शेड डालकर उक्त लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था.

यह भी पढ़ेंः कांवड़ियों के लिए चाक-चौबंद हुई व्यवस्थाएं, रहने और खाने के लिए पूरी व्यवस्था

विरोध करने पर पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद पीड़ित द्वारा सिडकुल चौकी में 5 लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित की तहरीर पर सिडकुल चौकी में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

वहीं एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details