उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: राहत सामग्री के साथ गरीबों को बांटे रुपए, ग्रामीणों को किया जागरूक - अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद

कोरोना वायरस को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव महाजन अपने दामाद डॉ अभिषेक को लेकर गदरपुर क्षेत्र के हर गांव-गांव में जाकर चिन्हित किए गए गरीबों को फ्री में राहत सामग्री के साथ-साथ नगद 100, 200 रुपए बांट रहे हैं. साथ ही गरीबों को जागरूक भी कर रहे हैं.

corona lockdown news.
गदरपुर में राहत सामग्री बांटी.

By

Published : Apr 6, 2020, 10:17 AM IST

Updated : Apr 6, 2020, 10:52 AM IST

गदरपुर: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के कारण सारे काम बंद होने से गरीबों और मजदूरों के सामने उनके परिवारों को पालने का संकट खड़ा हो गया है. वहीं क्षेत्र में गरीबों की परेशानियों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन द्वारा रोजाना काम कर अपने परिवार को चलाने वाले गरीबों को फ्री में राहत सामग्री और रुपए बांटे गए.

गरीबों को बांटे रुपए.

लॉकडाउन से गरीब तबके के लोग जो रोजाना कमा कर अपना गुजारा करते हैं उनके सामने अपने परिवार को पालने का संकट खड़ा हो गया है. इसको देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव महाजन अपने दामाद डॉ अभिषेक को लेकर गदरपुर क्षेत्र के हर गांव-गांव में जाकर चिन्हित किए गए गरीबों को फ्री में राहत सामग्री के साथ-साथ नगद 100, 200 रुपए बांट रहे हैं. गरीबों को जागरूक भी कर रहे हैं. बता दें कि डॉ राजीव महाजन के दामाद लंदन में डॉक्टर हैं. लंदन में रहते हुए उन्होंने कई कोरोना मरीजों का इलाज किया है. वहीं राहत सामग्री देते समय उनके दामाद द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया जा रहा है. साथ ही कोरोना से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं. वहीं गदरपुर क्षेत्र में 122 परिवारों को राहत सामग्री और नगद पैसे दिए गए.

पढ़ें:परमार्थ निकेतन ने मनाई 'दिवाली', वैदिक मंत्रों के जरिए जताया आभार

डॉ राजीव महाजन ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. लेकिन गरीब परिवार जो रोज कमा कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं उन्हें इस लॉकडाउन के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी मुहिम के चलते उन्होंने और दामाद अभिषेक और अपने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री दी.

Last Updated : Apr 6, 2020, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details