उधम सिंह नगर : जिले में डेंगू ने कहर बढ़ता ही जा रहा है. अब तक जिले में 7 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिला अस्पताल रुद्रपुर में डेंगू के आधा दर्जन सस्पेक्टेड मरीजों को भर्ती किया गया है. मंगलवार को भी 11 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं.
अब तक जिला अस्पताल में 17 डेंगू के एलाइजा के टेस्ट किये गए थे. जिसमें से 4 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिले में अब तक काशीपुर में एक, सितारगंज में 2 जबकि रुद्रपुर क्षेत्र में 4 लोगों को डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, सीएमओ शैलजा भट्ट ने डेंगू से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है.
मंगलवार को जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी शैलजा भट्ट ने बताया कि डेंगू से बचाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिना एलाइजा टेस्ट किये डेंगू की पुष्टि नहीं की जाती.