रुद्रपुर:प्रदेश में हर बीतते दिन के साथ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आज प्रदेशभर से कोरोना के 6,054 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, बात अगर कोरोना से होने वाली मौतों की करें तो अब तक प्रदेश में 2417 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम एहतियात बरत रहा है. जिसमें सैनिटाइजेशन से लेकर तमाम नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. बावजूद इसके भी कोरोना प्रदेश में लगातार पैर पसारता जा रहा है.
15 संक्रमित मरीजों की मौत
उधम सिंह नगर जनपद में आज 15 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबकि 557 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. मौत के बढ़ रहे आंकड़े के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है. कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 70 से अधिक संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि अब तक कोरोना के नए स्ट्रेन से जनपद में 70 से अधिक संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें-कोरोना की मार, हाईकोर्ट बोला- श्मशान घाट बढ़ाए सरकार, गरीबों को मिले ई-कार्ड
कोविड कर्फ्यू को लेकर एक्शन में अपर पुलिस अधीक्षक
जिलाधिकारी रंजना राजगुरु द्वारा ऊधमसिंह नगर में 27 अप्रैल से 3 मई तक कोविड कर्फ्यू लगाने के बावजूद सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की आवश्यकता पूरी करने को बाजार खुलने की छूट दी है. आज दोपहर 12 बजते ही अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार पूरे एक्शन में नजर आये. कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ एमपी चौक समेत नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहुंच दुकानदारों समेत ई-रिक्शा, दो व चार पहिया वाहनों के चालान काट उन्हें बेवजह घर से निकलने पर जमकर लताड़ लगाई.
पढ़ें-कोरोना से लड़ाई में ऊर्जा विभाग का योगदान, सरकार को दिए 7 करोड़
जिला निगरानी समिति ने किया निरीक्षण
नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा गठित जिला निगरानी समिति ने आज मेडिकल कॉलेज में बने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. बाद टीम ने अस्पताल का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. इस दौरान टीम ने बताया कि लोग अपने मरीज के बारे में जानकारी न मिलने के कारण अत्यधिक परेशान हैं. यहां हंगामा काट रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर हेल्थ डेस्क बनायी जाए. जहां एक रजिस्टर रखा जाए जिसमें आने वाले मरीजों का पूर्ण विवरण अंकित हो. स्वास्थ्य विभाग एक ज़िम्मेदार कर्मचारी को कोरोना से संबंधित बुलेटिन जारी करने के लिए तैनात करें.