रुद्रपुर: टिहरी में स्कूल वाहन खाई में गिरने और मासूमों की मौत के बाद अब उधमसिंह नगर जिले में भी शिक्षा महकमा हरकत में आ गया है. जिले में अब ऐसे निजी स्कूलों को चिह्नित किया जा रहा है, जो बिना मान्यता के चल रहे हैं. जिसके बाद विभाग उन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहा है.
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि समय समय पर विभाग को ऐसे स्कूलों की शिकायत मिलती रहती है. उन्होंने जिले के तमाम अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि अगर उनके क्षेत्रों में बिना मान्यता प्राप्त कोई स्कूल चल रहा है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज करवायें.