उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर: टिहरी हादसे के बाद जागा शिक्षा विभाग, बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर दर्ज होगा मुकदमा

अब बिना मान्यता के स्कूल संचालित कर रहे संचालकों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली गई है. जिसके बाद अब शिक्षा विभाग बिना मान्यता के संचालित स्कूल पर नकेल कसने जा रहा है. जिसमें मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं.

By

Published : Aug 9, 2019, 9:20 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 11:07 PM IST

एक्शन में शिक्षा विभाग

रुद्रपुर: टिहरी में स्कूल वाहन खाई में गिरने और मासूमों की मौत के बाद अब उधमसिंह नगर जिले में भी शिक्षा महकमा हरकत में आ गया है. जिले में अब ऐसे निजी स्कूलों को चिह्नित किया जा रहा है, जो बिना मान्यता के चल रहे हैं. जिसके बाद विभाग उन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहा है.

बिना मान्यता के स्कूलों पर कसेगी नकेल

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि समय समय पर विभाग को ऐसे स्कूलों की शिकायत मिलती रहती है. उन्होंने जिले के तमाम अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि अगर उनके क्षेत्रों में बिना मान्यता प्राप्त कोई स्कूल चल रहा है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज करवायें.

पढे़ं-गाय के गोबर से बनाई कई कलाकृतियां, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवा चुके हैं अपना नाम

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों की पत्रावलियां विभाग के पास जमा नहीं हैं, ऐसे निजी संस्थानों के खिलाफ भी तत्काल कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया जाए.

Last Updated : Aug 9, 2019, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details