उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कानून बनने के बाद कुमाऊं में आया तीन तलाक का पहला मामला, पति पर दर्ज हुई FIR - तीन तलाक उधम सिंह नगर

उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला ने थाने जाकर पुलिस में इसकी शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस भी मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

किच्छा कोतवाली

By

Published : Aug 5, 2019, 7:29 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 8:02 PM IST

किच्छा:तीन तलाक बिल पास होने के बाद कुमाऊं में पहला मामला किच्छा कोतवाली से सामने आया है. जहां पीड़ित महिला ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

कानून बनने के बाद कुमाऊं में आया तीन तलाक का पहला मामला

मामला उधम सिंह नगर के सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के बिघौरी गांव का है. जहां रहने वाली शबाना ने किच्छा कोतवाली पहुंचकर तहरीर सौंपी. उसने बताया कि करीब 30 साल पहले उनका निकाह राशिद के साथ रीति रिवाज से हुआ था, लेकिन निकाह के कुछ दिन बाद से ही राशिद और ससुराल वालों का व्यवहार उसके प्रति अच्छा नहीं रहा.

पढे़ं-बारिश से सब्जियों के कीमतों में लगी आग, आम आदमी का बिगड़ा बजट

पीड़िता ने बताया कि 20 दिन पहले उसके पति राशिद ने अपने मां-पिता, बहन और भाई के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की थी. जिसके बाद वो अपने मायके चली गई. शबाना ने बताया कि जब बीते 3 अगस्त को पीड़ित महिला अपने भाई फयाज के साथ अपनी डेढ़ साल की बेटी से मिलने ससुराल आई, तो उसके पति राशिद ने परिवार वालों के कहने पर उसे तीन तलाक दे दिया.

इस घटना के बाद पीड़ित शबाना ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. कोतवाली पुलिस ने शबाना की शिकायत के आधार पर 323, 498 आईपीसी धारा, 3/4 मुस्लिम महिला विवाह संरक्षक अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 5, 2019, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details