उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कलयुगी पिता के खिलाफ नाबालिग बेटी के छेड़छाड़ करने का आरोप, केस दर्ज - काशीपुर नाबालिग के छेड़छाड़

काशीपुर में कलयुगी पिता के खिलाफ बेटी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Kashipur Crime News
Kashipur Crime News

By

Published : Mar 4, 2021, 6:45 PM IST

काशीपुर:उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर में बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. काशीपुर में एक पिता पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप है. पीड़िता की मां ने अपनी 12 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ और गाली गलौच करने के आरोप में आरोपी पिता के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर पर पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

कलयुगी पिता के खिलाफ नाबालिग बेटी के छेड़छाड़ करने का आरोप.

कुण्डेश्वरी निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि व मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करती है. उसका पति आए दिन शराब पीकर गाली गलौच और मारपीट करता है. साथ ही बताया कि उसका शराबी पति अपनी 12 वर्षीय बेटी के साथ अश्लील हरकतें करता है. बताया कि बुधवार को भी उसने पुत्री के साथ छेड़छाड़ व गलत हरकतें कीं.

पढ़ें- जूना अखाड़े की पेशवाई के लिए संत तैयार, किन्नरों ने किया सोलह श्रृंगार

महिला ने पति से अपनी बेटी की अस्मत को खतरा बताते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है. पीड़िता मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 354, 323, 504 आईपीसी एवं 9/10 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. केस जर्द करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details