खटीमा/रामनगर/डोईवाला:प्रदेशभर के सभी जिलों में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में 18 और सितारगंज में 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, रामनगर में रोजाना कोरोना को दो से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, डोईवाला में मेडिकल कॉलेज में काउंसिल के लिए आए पिता और बेटे ने कोरोना होने की बात छुपाई है. ऐसे में संस्थान संचालक की ओर से दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा और सितारगंज में स्थानीय प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. यहां आज खटीमा में कोरोना के 18 नये मामले सामने आए हैं. सितारगंज में विधायक सौरभ बहुगुणा और मंडी चेयरमैन अमरजीत कटवाल सहित 7 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए रुद्रपुर के जिला अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा. वहीं, कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों के घरों के आस-पास के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:कोरोना से पति की मौत के बाद महिला ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर
रामनगर में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है. हर रोज कई नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से मुख्य बाजार को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर उसे सील कर दिया गया है. इतना ही नहीं, यहां के दूर-दराज के गांवों में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए प्रशासन ने रामनगर बाजार के अलावा कई अन्य जगहों को भी सील कर दिया है. इसके बाद अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम इन इलाकों में रहने वाले लोगों का टेस्ट कर रही है.