रुद्रपुर:कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. इस दौरान आवश्यक सेवाएं जैसे राशन, दूध, फल आदि लोगों तक पहुंचे इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा घर-घर जाकर राशन वितरित किया जा रहा है. वहीं, इस दौरान अफवाह फैलाना बीजेपी पार्षद शिव कुमार गंगवार को भारी पड़ गया. इस मामले में बीजेपी पार्षद के खिलाफ ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है.
दरअसल, वार्ड नंबर 8 के बीजेपी पार्षद शिव कुमार गंगवार ने अपने व्हाट्सएप नंबर से एक पोस्ट वायरल किया. उस पोस्ट में पार्षद ने लिखा था कि उनके वार्ड में मजदूर रहते हैं. ये रोजाना मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं. उन्होंने लिखा की लॉकडाउन के चलते ये मजदूर भूखे मर रहे हैं. जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई. वहीं, इस मामले में जब पुलिस ने क्षेत्र का जायजा लिया तो ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया. जिसके बाद कैंप पुलिस ने पार्षद से संपर्क करना चाहा लेकिन उनका फोन बंद था.