काशीपुर:दो नाबालिग भाइयों के साथ मारपीट करने के मामले में कुंडा थाना पुलिस ने प्रधान पति समेत आठ के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक बैलजुड़ी निवासी सीमा बेगम पत्नी सलीम अहमद ने कुंडा थाना में तहरीर दी थी. सीमा बेगम ने बताया कि उसके दो नाबालिग बेटे गांव की मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे. नमाज पढ़ कर जब वह दोनों घर वापस आ रहे थे, इसी दौरान मस्जिद के बाहर प्रधान पति सरफराज हुसैन, मेहराज पुत्र शाहिद हुसैन, उज्जैर, बिलाल पुत्र जुल्फिकार, हाशिम पुत्र हाकम अली, मोहसिन पुत्र कलुआ, रिजवान पुत्र तौकीर, फिरोज पुत्र मुस्तर निवासी गण बैलजूड़ी ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया.