काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में बीते दिनों दहेज की प्रताड़ना से तंग आकर गर्भवती महिला ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. अब इस मामले में पुलिस पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त में है.
दहेज प्रताड़ना के मामले में पति समेत 5 पर मुकदमा दर्ज, गर्भवती ने छत से कूदकर की थी आत्महत्या - काशीपुर ताजा समाचार टुडे
दहेज उत्पीड़न और गर्भवती महिला के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार भी कर दिया है. बीते दिनों ही महिला ने दहेज उत्पीड़न से तंग होकर छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.
पुलिस के मुताबिक, सरवरखेड़ा गांव निवासी मो. यासीन ने थाने में तहरीर दी थी. तहरीर में आरोपी ने बताया था कि उसने अपनी बेटी सबा परवीन की शादी मोहल्ला स्वाले नगर करीम कॉलोनी थाना किला बरेली निवासी मुशीर सुल्तान पुत्र हाजी सुल्तान से की थी. शादी में 700 ग्राम सोने के जेवरात और गाड़ी के लिए 24 लाख 50 हजार रुपये नकद दिए थे, लेकिन पति मुशीर सुल्तान, ससुर हाजी सुल्तान, सास हाजरा, जेठ समीर और जेठानी निदा दहेज से खुश नहीं थे.
पढ़ें-जोगीवाला चौकी में महिला से मारपीट मामले में पुलिस मुख्यालय सख्त, जल्द जांच रिपोर्ट देने के निर्देश
आरोप है कि वह उसकी बेटी से दहेज में फॉर्च्यूनर कार की मांग कर प्रताड़ित कर रहे थे. दहेज में कार लाने का दबाब बनाने से तंग सबा परवीन ने बीते दिनों छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. वह लगभग दो माह की गर्भवती भी थी. कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मृतका के पति मुशीर सुल्तान पुत्र हाजी सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया है.