काशीपुर: कोतवाली में दहेज उत्पीड़न के तीन अलग-अलग मामले सामने आए हैं. महिला हेल्पलाइन में चली काउंसलिंग के बाद एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने तीनों ही मामलो में तहरीर के आधार पर 20 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है.
पहला मामला
मोहल्ला काजीबाग निवासी अमित अग्रवाल ने बताया कि उसकी बेटी चारू अग्रवाल का शादी 7 अप्रैल 2019 को मोहल्ला बंबाघेर रामनगर जनपद नैनीताल निवासी पवन अग्रवाल के पुत्र अमन अग्रवाल के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुरालियों ने 10 लाख रुपए और डिजायर की मांग की. लेकिन चारू के मायके वाले उसे देने में असमर्थ थे. जिसके लिए उन्होंने चारू को प्रताड़ित कर दिया. आखिर में ससुरालियों ने चारु को खाना देने भी बंद कर दिया था. कई-कई दिनों तक वो चारू को भूखा रखते थे. 20 अगस्त 2020 को तो ससुरालियों ने चारू के साथ बुरी मारपीट की. इसके अलावा वे उसकी हत्या का षड्यंत्र रच रहे थे. मायके वालों को जब ये सब पता चला तो वे किसी तरह चारु को ससुरालियों के चुंगल घर ले आए.
इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति अमन अग्रवाल, ससुर पवन अग्रवाल, सास नीलू अग्रवाल, चाचा ससुर अखिलेश अग्रवाल, चाची सार ममता अग्रवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 498, 323, 504 और 506 अलावा 3/4 दहेज एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है.
पढे़ं-रास्ते के विवाद में ग्रामीण और सेना के जवानों में पथराव, 250 पर मुकदमा