उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: सिपाही मुकेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला - उधम सिंह नगर सिपाही भर्ती में घोटाला समाचार

सिपाही मुकेश कुमार के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी सिपाही ने भर्ती के दौरान अपना गलत पता बताया था.

उधम सिंह नगर सिपाही भर्ती में घोटाला समाचार, fraud case against constable rudrapur news
सिपाही भर्ती में धोखाधड़ी.

By

Published : Feb 3, 2020, 6:15 PM IST

रुद्रपुर:भर्ती के दौरान साक्ष्य छुपाने के मामले में सिपाही मुकेश कुमार के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी सिपाही अल्मोड़ा जिले में तैनात है. आरोपी के खिलाफ उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है.

दरअसल अल्मोड़ा में तैनात सिपाही की भर्ती वर्ष 2001 में उधम सिंह नगर जिले से हुई थी. कागजों में सिपाही ने अपना पता किच्छा शिरोली कला दिखाया था. वहीं अल्मोड़ा पुलिस को बरेली निवासी नरेश कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सिपाही मुकेश कुमार मूल रूप से बरेली के अभयपुर का रहने वाला है.

सिपाही भर्ती में धोखाधड़ी.

यह भी पढ़ें-BJP नेताओं ने फिर कराई पार्टी की किरकिरी, प्रदेश अध्यक्ष के सामने भिड़े विधायक और जिला महामंत्री

जब अल्मोड़ा पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पुलिस ने ये आरोप सत्य पाया. इसकी सूचना पुलिस ने उधम सिंह नगर पुलिस को दी. सूचना पाने के बाद उधम सिंह नगर पुलिस ने प्रधानलिपिक जोध सिंह द्वारा थाना पंतनगर में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

बता दें कि आरोपी सिपाही के खिलाफ 1997 में बरेली के थाने में बलवा व हत्या का मुकदमा दर्ज था, जिस पर कोर्ट द्वारा आरोपी सिपाही को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. जिसके बाद आरोपी सिपाही द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील भी की गई थी. वहीं एसपी सीटी देवेंद्र पींचा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details