उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों और पुलिस विवाद का मामला पहुंचा किसान आयोग, मारपीट का है आरोप - uttarakhand news

जसपुर के नादेही में खड़ी ट्रालियों को हटवाने को लेकर पुलिस और किसानों के बीच हुए विवाद का मामला किसान आयोग पहुंच गया है.

dispute between police and farmers News
पुलिस और किसानों के बीच विवाद.

By

Published : Jan 23, 2020, 7:52 AM IST

जसपुर: नगर के नादेही में बेतरतीब खड़ी ट्रालियों को हटवाने को लेकर हुए विवाद का मामला किसान आयोग पहुंच गया है. जिसकी जांच के लिए किसान आयोग उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह जसपुर पहुंचे, लेकिन मिल के जीएम और घायल किसान से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई.

दरअसल बीते रविवार नादेही में रोड पर खड़ी गन्ने से भरी ट्रालियों से मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई थी. जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने ट्रालियों को हटवाना शुरू किया. आरोप है कि पुलिस ने कुछ ट्रालियों की हवा निकाल दी. साथ ही कुछ ट्रालियों की हेड लाइटों पर डंडे मारे. जिससे गुस्साए किसानों ने नाराज होकर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. विरोध के दौरान ग्राम रामनगर वन निवासी संदीप चौहान के हाथ में पुलिसकर्मियों ने डंडा मार दिया. डंडा लगने के बाद किसानों ने पूर्व विधायक की अगुवाई में प्रदर्शन शुरू कर दिया.

जिसके चलते देर रात एएसपी द्वारा चौकी इंचार्ज के तबादले के आश्वासन पर किसान शांत हुए. इसी बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसान आयोग के अध्यक्ष को भी मामले की जानकारी दी. आयोग ने मामले को गंभीरता को लेते हुए तत्काल एक पत्र जीएम के नाम जारी कर दिया.

ये भी पढ़ें:थाईलैंड की रॉयल फैमिली करेगी कॉर्बेट का दीदार, थाई राजपूत ने सुरक्षा इंतजामों का लिया जायजा

जिसके बाद बुधवार को आयोग उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह मामले की जांच के लिए नादेही पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री प्राशीष विश्नोई के कार्यालय पर जिला महामंत्री मनोज पाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विनीत कुमार और गुरपेज सिंह से मामले की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details