जसपुर: नगर के नादेही में बेतरतीब खड़ी ट्रालियों को हटवाने को लेकर हुए विवाद का मामला किसान आयोग पहुंच गया है. जिसकी जांच के लिए किसान आयोग उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह जसपुर पहुंचे, लेकिन मिल के जीएम और घायल किसान से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई.
दरअसल बीते रविवार नादेही में रोड पर खड़ी गन्ने से भरी ट्रालियों से मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई थी. जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने ट्रालियों को हटवाना शुरू किया. आरोप है कि पुलिस ने कुछ ट्रालियों की हवा निकाल दी. साथ ही कुछ ट्रालियों की हेड लाइटों पर डंडे मारे. जिससे गुस्साए किसानों ने नाराज होकर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. विरोध के दौरान ग्राम रामनगर वन निवासी संदीप चौहान के हाथ में पुलिसकर्मियों ने डंडा मार दिया. डंडा लगने के बाद किसानों ने पूर्व विधायक की अगुवाई में प्रदर्शन शुरू कर दिया.