उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीवार गिरने से हुई मौत के मामले में ASP से मिले परिजन, अनहोनी की जताई आशंका - अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट

काशीपुर में दीवार गिरने से युवक की मौत मामले में परिजनों ने अनहोनी की आशंका जाहिर की है. जिसको लेकर उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है और मोबाइल रिकॉर्डिंग के आधार पर तहरीर सौंपी है.

Kashipur Hindi News
Kashipur Hindi News

By

Published : Feb 18, 2020, 4:27 AM IST

काशीपुर: कुंडेश्वरी क्षेत्र में बीती 14 फरवरी की दीवार गिरने से हुई कुंडेश्वरी निवासी युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. परिजनों ने अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट से मुलाकात की है और युवक के मोबाइल की रिकॉर्डिंग के आधार पर अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर सौंपी है. अपर पुलिस अधीक्षक ने तहरीर पर पुलिस को मुकदमा दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

दीवार गिरने से हुई युवक की मौत के मामले में एएसपी से मिले परिजन.

दरअसल, बीती 14 फरवरी को कुंडेश्वरी के कोसी नदी क्षेत्र में स्थित एक धर्म कांटे की दीवार गिरने से कुंडेश्वरी निवासी मो. आमिर गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसे गम्भीर घायल अवस्था में कृष्णा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

पढ़ें- 25 फीट के हिमखंडों से अटा बदरीनाथ धाम

इस मामले में मृतक के पिता ने अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट से मुलाकात की है. उन्होंने बताया कि बीते रोज उनको आमिर का मोबाइल मिला तो अंतिम समय में की गई दो कॉल रिकॉर्डिंग सुन कर सभी अचंभित हो गए. पिता मोहम्मद हनीफ के अनुसार आमिर ने मरने से पहले एंबुलेंस 108 को और उनके मोबाइल पर कॉल की थी. परिजनों ने अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट से मामले में कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद एएसपी ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details