उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोन दिलाने के नाम पर युवक से ठगी, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज - रुद्रपुर में ठगी का मामला

तीन आरोपियों ने एक युवक को लोन दिलाने के बहाने उसके कागजातों का दुरुपयोग कर खुद के लिए एक मोटरसाइकिल, एलईडी और मोबाइल फोन फाइनेंश करा लिया. वहीं पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Feb 5, 2021, 9:41 PM IST

रुद्रपुरः एक युवक को लोन दिलाने के नाम पर उसकी जमीन के कागजातों का दुरुपयोग करके तीन आरोपियों ने लोन ले लिया. जैसे ही युवक को इस बात की जानकारी हुई तो उसने रुद्रपुर कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उधम सिंह नगर जनपद के दिनेशपुर क्षेत्र के आनंद खेड़ा निवासी शंकर कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ माह पहले उसकी मुलाकात मनिहार खेड़ा कीरतपुर निवासी प्रताप सिंह, अजीत चौहान तथा शांति विहार निवासी हर प्रसाद से हुई थी. इस दौरान उन्होंने खुद को एक फाइनेंस कंपनी में फिल्ड ऑफिसर बताया. उन्होंने युवक को झांसे में लेते हुए उसे अच्छा खासा लोन दिलाने की बात कही. वहीं तीनों की बात पर विश्वास कर युवक ने उन्हें जमीन के कागजात, आधार कार्ड और पेन कार्ड के साथ ही पांच हजार रुपए दे दिए.

ये भी पढ़ेंःगैस सिलेंडर चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

वहीं, कई माह बाद भी उसका लोन पास नहीं हुआ. इस दौरान उसे पता चला कि तीनों आरोपितों ने उसके कागजातों का दुरुप्रयोग कर अपने लिए बाइक, एलईडी और मोबाइल फोन लोन पर लिया है. इस मामले में जब उसके द्वारा आरोपियों को कॉल किया गया तो उसे धमकी दी गई.

सीओ अमित कुमार ने बताया कि युवक की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details