काशीपुर: शहर में बाइक से टक्कर लगने के बाद महिला से अभद्रता करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. घटना के बाद महिला की शिकायत पर और उसके साथी बाइक चालक की तहरीर पर पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मौका मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है.
दरअसल, काशीपुर के ग्राम बरखेडा पांडे के रहने वाले राजकुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती शाम वह साथ काम करने वाली एक महिला विमला के साथ माता मंदिर रोड से गुजर रहे थे. इसी बीच पीएनबी बैंक के पास आर्यनगर के रहने वाले विजय मेहरोत्रा नाम के एक युवक की बाइक से उनकी बाइक टकरा गई. इस पर विजय आग बबूला हो गया और उसने मारपीट शुरू कर दी.