काशीपुरः एसडीओ के नेतृत्व में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया. जिसके तहत आधा दर्जन बिजली चोरों को पकड़ा गया है. वहीं, विभागीय अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एसडीओ जयपाल सिंह ने ग्राम कचनाल गाजी में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने गांव के संतोष सिंह, निर्मल सिंह, जरनैल सिंह, जसपाल सिंह, शमशेर सिंह, महेंद्र सिंह को बिजली चोरी करते पकड़ा है.