उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: बिजली चोरों पर ऊर्जा निगम का छापा, आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज - काशीपुर न्यूज

काशीपुर ऊर्जा निगम के एसडीओ एसके सैनी के नेतृत्व में विभाग की  टीम ने महुवाखेड़ा गंज और बांसखेड़ा में छापेमारी की. जिसमें कई लोगों को बिजली चोरी करते हुए पाया गया. जिसके बाद एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.

बिजली चोरी पर हुई कार्रवाई.

By

Published : Oct 17, 2019, 5:45 AM IST

काशीपुर: शहर में बिजली चोरी की शिकायतें पिछले काफी दिनों से बढ़ती जा रही थी. जिसको देखते हुए ऊर्जा निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा. जिसके बाद सभी बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पढ़ें-कांग्रेस नेता के साथ हुई मारपीट, हालत गंभीर, दून अस्पताल में भर्ती

बता दें कि काशीपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में बिजली चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जिसके चलते काशीपुर में देहरादून से विद्युत विभाग के एसपी विजिलेंस के नेतृत्व में कई जगहों पर छापामारी की गई थी. जिसके बाद बीते रोज ऊर्जा निगम के एसडीओ एसके सैनी के नेतृत्व में विभाग की टीम ने महुवाखेड़ा गंज और बांसखेड़ा में दबिश दी. जिसमें कई लोगों को बिजली चोरी करते हुए पाया गया. जिसके बाद एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details