रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म करने और विरोध करने पर मारपीट का मामला सामने आया है. मामला रुद्रपुर के ट्रांज़िट कैंप थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी युवक ने घर में घुसकर उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने जब इसकी शिकायत आरोपी के युवक के परिजनों से की थी, उन्होंने भी उल्टा युवती के साथ मारपीट की. इसके बाद पीड़िता न्याय के लिए ट्रांज़िट कैंप थाने पहुंची और मामले की शिकायत की.
पढ़ें-हरिद्वार: दो सगे भाइयों ने सेल्स गर्ल के साथ किया गैंगरेप, सर्वे के दौरान हुई वारदात
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले उसकी मुलाकात ट्रांज़िट कैंप में प्रदीप गंगवार से हुई थी. प्रदीप गंगवार मूल रूप से यूपी के पीलीभीत का रहने वाला है. आरोपी पीड़िता का कई बार रेप कर चुका है, लेकिन वे हर बार चुप हो जाती थी.
21 अक्टूबर को भी वो जबरदस्ती उसके घर में घुसा और उसके साथ रेप किया. वहीं पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. पीड़िता ने जब इसकी शिकायत आरोपी के परिजनों से की तो उन्होंने भी उसके साथ मारपीट की. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.