काशीपुर:पुलिस ने विवाहिता के पिता की तहरीर पर गढ़वाल राइफल्स एक जवान समेत उसके परिजनों के खिलाफ मारपीट और उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. विवाहिता का आरोप है कि उसके पति का किसी अन्य महिला से भी अवैध संबंध है. वहीं, पुलिस ने आरोपी जवान और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के कुंडेश्वरी के ग्राम शिवलालपुर डल्लू निवासी नारायण सिंह रावत पुत्र भगवत सिंह रावत ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसने अपनी बेटी खीमा रावत का विवाह 14 अप्रैल 2015 को देहरादून के कृष्ण विहार गूजरों वाली नत्थूवाला, रायपुर निवासी सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र गोविंद सिंह रावत के साथ किया था.
खीमा का पति गढ़वाल रायफल्स में है जोकि वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तैनात है. शादी के बाद से ही पति सुरेंद्र सिंह रावत, ससुर गोविंद सिंह रावत व सास गणेशी देवी छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ मारपीट और उसका मानसिक उत्पीड़न करने लगे.
यह भी पढ़ें-फर्जी निकला सहसपुर गैंगरेप केस, इन लोगों को सबक सिखाने के लिए रची साजिश
वहीं, नौ सितंबर 2017 को बेटी पैदा होने पर खीमा का उत्पीड़न और बढ़ गया. अप्रैल 2019 में उसका पति छुट्टी पर आया और अधिकांश समय मोबाइल पर ही व्यस्त रहने लगा. एक बार उसने चुपके से अपने पति का मोबाइल खंगाला तो पता चला कि उसका पति देहरादून निवासी एक युवती जोकि कपड़ों की दुकान चलाती है, उससे अवैध संबंध हैं. पति ने मोबाइल, व्हाटसएप प्रोफाइल में भी उसी युवती का फोटो लगाई है.
पीड़ित ने तहरीर में आगे कहा कि जनवरी 2020 में वह ससुराल गये तो सास-ससुर उसकी बेटी से तलाक लेने या आत्महत्या करने की बात कहने लगे. मई माह में खीमा अपने भाई की शादी के चलते चमोली आई थी. जहां से वह अपनी बेटी को साथ मायके ले आए. बीते 24 जुलाई की दोपहर उसके पति ने फोन पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की भी धमकी दी. ससुरालियों से जान का खतरा देखते हुए उसकी बेटी ग्राम शिवलालपुर डल्लू में भाई के परिवार के साथ रह रही है. पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति और ससुर के खिलाफ धारा धारा 498ए, 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है.