काशीपुर: एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स की नौकरी करने वाली युवती के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर करीब 4 साल तक दुष्कर्म किया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर के आधार आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल, काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी करती है. उसका पिछले 4 सालों से यूपी के टांडा निवासी जीवन पुत्र सतपाल सिंह से प्रेम प्रसंग चल रहा है. युवती ने प्रेमपाल पर आरोप लगाया कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.