उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में शादी का झांसा देकर नर्स के साथ दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज - kashipur crime news

काशीपुर में शादी का झांसा देकर नर्स के साथ दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.

case-registered-in-kashipur-in-rape-case-with-nurse-on-the-pretext-of-marriage
शादी का झांसा देकर नर्स के साथ किया दुष्कर्म

By

Published : Oct 4, 2021, 8:13 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 2:17 PM IST

काशीपुर: एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स की नौकरी करने वाली युवती के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर करीब 4 साल तक दुष्कर्म किया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर के आधार आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

दरअसल, काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी करती है. उसका पिछले 4 सालों से यूपी के टांडा निवासी जीवन पुत्र सतपाल सिंह से प्रेम प्रसंग चल रहा है. युवती ने प्रेमपाल पर आरोप लगाया कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.

पढ़ें-रुड़की में धर्मांतरण की सूचना पर चर्च में हंगामा! हिंदू संगठनों पर तोड़फोड़ का आरोप

बीती 1 अक्टूबर को उसने शादी करने से इनकार कर दिया. पीड़ित युवती ने आईटीआई थाने में तहरीर सौंपकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है.

Last Updated : Oct 18, 2021, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details