काशीपुर: शादी समारोह में एक होटल में पहुंचे युवक से मारपीट कर लाखों रुपयों की सोने की चैन छीनने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को नामजद और 10 से 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला आवास विकास निवासी अनुराग बत्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती रात वह एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पटेल नगर स्थित एक होटल गया. वहां प्रेम नगर कॉलोनी काशीपुर निवासी शगुन पोपली, थाना कुंडा निवासी सुशील बठला और अमर पैलेस बाजपुर निवासी खन्ना सिंह ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए लोहे की रॉड व कुर्सी से हमला किया. इस दौरान आरोपियों ने उसके सिर पर शराब की बोतलें भी फोड़ दी.