उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऊर्जा निगम के 9 कर्मचारियों के खिलाफ FIR, महिला से छेड़छाड़ समेत कई गंभीर आरोप

महिला से विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा छेड़छाड़ के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. इसके चलते कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने 9 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

concept image
कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Jan 2, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 2:11 PM IST

बाजपुर: कोर्ट के आदेश के बाद ऊर्जा निगम के एई, जेई, लाइनमैन समेत नौ कर्मचारियों के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उनके खिलाफ लूट, गाली गलौच, मारपीट और धमकी देने जैसी गंभीर धाराएं भी लगाई गई हैं. वहीं, ऊर्जा निगम इसके पीछे बिजली चोरी रोकने गई टीम को फंसाने की बात कह रहा है.

आरोप है कि 18 अक्टूबर को ऊर्जा निगम के एई राजेश कुमार, जेई धीरज सैनी, लाइनमैन संतोष और छह अन्य लोगों ने गांव बिराहा फार्म निवासी एक महिला के घर में घुसकर गाली गलौच, मारपीट, दुष्कर्म की कोशिश की. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ धारा विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

9 कर्मचारियों के खिलाफ FIR

ये भी पढ़ें:नववर्ष पर परमार्थ निकेतन में योग रिट्रीट, लोगों ने रुद्राभिषेक कर लिया संकल्प

हालांकि, इस मामले में ऊर्जा निगम का कहना है कि 18 अक्टूबर को बिराहा फार्म में बिजली चोरी मामले को लेकर ऊर्जा निगम की टीम को बंधक बनाकर अभद्रता की गई थी. इस मामले में एसडीओ की ओर से पूर्व में पुलिस टीम को बंधक बनाने का मुकदमा बाजपुर कोतवाली में दर्ज कराया जा चुका है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details