उत्तराखंड

uttarakhand

8 लाख की रंगदारी की मांग, मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Apr 15, 2021, 11:03 AM IST

ऊधमसिंह नगर के पंतनगर थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति ने मारपीट और 8 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

demanding  8 lakh
8 लाख की रंगदारी

ऊधमसिंह नगर: पंतनगर थानाक्षेत्र में बदमाश द्वारा रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल बदमाश पर छतरपुर निवासी एक व्यक्ति ने मारपीट और 8 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. रंगदारी नहीं देने पर बदमाश ने जान से मारने की धमकी भी दी है.

ये भी पढ़ें: मकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद, मुकदमा दर्ज

पंतनगर थानाक्षेत्र के ड्रीमलैंड सिटी छतरपुर के रहने वाले पुलक सरकार ने पुलिस को एक तहरीर सौंपी है. जिसमें बताया है कि छतरपुर के ही रहने वाला साहब सिंह उसको लम्बे समय से परेशान कर रहा है. 12 अप्रैल की सुबह जब वह किसी काम से घर से बाजार जा रहा था तो साहब सिंह ने उसे बुलाया और बिना बात के ही गाली-गलौज करने लगा साथ ही हाथापायी भी की. जब उसके द्वारा इस का विरोध किया गया तो वह उसे मारकर बोरी में बंद कर फेंक देने की धमकी देने लगा. पीड़ित का आरोप है कि उससे 8 लाख रुपये देने की मांग की गई है. जिसके बाद पीड़ित ने उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए थाना पंतनगर में पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है. मामले में थाना पुलिस ने साहब सिंह के खिलाफ धारा 323, 384, 504 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, एसओ पन्तनगर मदन मोहन जोशी ने बताया कि 13 अप्रैल को पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई थी. बुधवार देर रात आरोपी साहब सिंह के खिलाफ अभियोग दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है. विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details