काशीपुर:पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले की तफ्तीश में जुटी महिला हेल्पलाइन प्रभारी से मोबाइल पर अश्लील बात करने और व्हाट्सएप परअश्लील फोटो और वीडियो भेजने के मामले में एक्शन लिया है. हेल्पलाइन प्रभारी की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.
काशीपुर कोतवाली में महिला हेल्पलाइन प्रभारी वीना पपोला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते चार मई की शाम 5 बजे वह सरकारी कार्य में व्यस्त थीं. इसी दौरान मोबाइल पर एक अज्ञात लड़की ने फोन कर खुद को सहोता हॉस्पिटल में कार्यरत बताते हुए कहा कि मनदीप नामक व्यक्ति उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज रहा है. बात न करने पर उसे ग्रुप में एड करने की धमकी भी दे रहा है. लड़की ने यह भी बताया कि आरोपी युवक उसकी वीडियो फोटो को गलत तरीके से सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहा है. आरोपी युवक बार-बार अस्पताल के नंबर पर भी फोन कर उसे परेशान कर रहा है.