रुद्रपुर: शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ ट्रांज़िट कैंप थाने में मुकदमा दर्ज किया. आरोप है कि युवक कई सालों से शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म कर रहा था, लेकिन जब युवती ने शादी के लिए कहा तो युवक मुकर गया.
युवती ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि चार साल पहले उनकी मुकालात अमर से हुई थी. धीरे-धीरे ये मुलाकात प्यार में बदल गई और बात शादी तक पहुंच गई थी. दोनों के परिजनों ने आपस में बैठकर रिश्ते की बात कर ली थी. अमर के परिजनों ने लड़की वालों से कहा था कि अमर की बड़ी बहन है. बहन की शादी के बाद वो अमर की शादी कर देंगे. इसके बाद दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर आना जाना हो गया.
पढ़ें-गर्भवती बहन सहित 5 लोगों के हत्यारे हरमीत को फांसी की सजा, एक लाख जुर्माना भी लगा
इसके बाद अमर एक दिन पीड़िता के घर आया और कहा कि अब तो उनकी शादी होने वाली है. इसीलिए वे अब शारीरिक संबंध बना सकते हैं. लेकिन लड़की इसके लिए तैयार नहीं हुई. इसके बाद अमर ने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद अमर ने कई बार उसके घर आकर उसकी मर्जी के खिलाफ शरीरिक संबंध बनाए. पीड़िता जब उसका विरोध करती तो वे शादी करने की बात कहता था. पीड़िता को विश्वास दिलाने के लिए आरोपी ने 12 मार्च 2021 को नोटरी वकील के समक्ष 50 /- रू० के स्टाम्प पेपर पर अनुबन्ध पत्र तैयार करवाकर विवाह हो जाने और दोनों द्वारा वैवाहिक रिश्ता हर प्रकार से निभाने का बचन दिया था.