खटीमा: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) के निदेशक और 'उत्तराखंड का समग्र राजनैतिक इतिहास' (Uttarakhand ka samagr rajnaitik itihaas) पुस्तक के लेखक. प्रो अजय सिंह रावत पर थारू समाज (Tharu Samaj) के लिए अपमानजनक बातें लिखने को लेकर खटीमा थारू राणा परिषद के अध्यक्ष दान सिंह राना की मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नैनीताल निवासी प्रो. अजय रावत ने 'उत्तराखंड का समग्र राजनैतिक इतिहास' पुस्तक लिखी थी. वही इस पुस्तक में रावत ने थारू जनजाति समाज (Tharu Tribal Society) के लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया था. जिसको लेकर थारू जनजाति समाज के लोगों में खासा आक्रोश था. खटीमा के थारू राणा परिषद संगठन (Tharu Rana Parishad Organization) के बैनर तले थारू जनजाति समाज के लोगों ने खटीमा एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज पुस्तक पर बैन लगाने और लेखक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.