रुद्रपुर: उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में कमेटी (किट्टी पार्टी) के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली का है. यहां एक महिला पर किट्टी पार्टी के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है. वहीं, किट्टी संचालिका के खिलाफ कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.
रेशमबाड़ी निवासी ओमवती ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें उसने कहा है कि रेशमबाड़ी निवासी ममता शर्मा इलाके में एक कमेटी चलाती है. कई लोगों ने कमेटी के नाम पर ममता शर्मा के पास लाखों रुपए जमा कराए हैं, उनमें से एक वो भी है.
पढ़ें- मसूरी रोप-वे पर मंडरा रहा खतरा, जारी हुआ बंद करने का आदेश
ओमवती का आरोप है कि कमेटी पूरी होने पर जब लोगों ने ममता से अपने पैसे वापस मांगें तो उसने उन्हें पैसे वापस देने से मना कर दिया और दबंगई दिखाते हुए उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक, ममता ने ओमवती से 56 हजार रुपए, शशि गंगवार से 56 हजार, रामाशंकर से 56 हजार, कांति देवी से 56 हजार, बिजेश से 32 हजार, मिथलेश से 56 हजार, नत्थो देवी से 56 हजार, राजपाल से 55 हजार, नन्हीं से 35 हजार, संध्या से एक लाख, सतवीर से 56 हजार, बाबूराम व सत्यवीर से एक लाख से ज्यादा रुपए लिए हैं. जब ये सब लोग अपने पैसे मांगने गए तो ममता ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के दौरान ममता का पति भी उसके साथ मौजूद था.
पढ़ें- CCTV की निगरानी में रहेगा उत्तरकाशी जिला, इन जगहों को दी जाएगी प्राथमिकता
इस बारे में एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पैसे के लेन-देन का लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.