खटीमाःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी का फर्जी ऑडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ता पवन गिहार की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था.
दरअसल, सोशल मीडिया में एक ऑडियो क्लिप को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की धर्मपत्नी गीता धामी का बताकर वायरल किया जा रहा है. जिस पर बीजेपी कार्यकर्ता पवन गिहार ने खटीमा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. जिसमें उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में खटीमा के कुछ लोग एक महिला का ऑडियो मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की धर्मपत्नी गीता धामी का बताकर उनकी छवि को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में जल्द कार्रवाई की जाए.