उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री धामी की पत्नी का फर्जी ऑडियो वायरल मामला, दो युवकों पर मुकदमा दर्ज - गीता धामी का फर्जी ऑडियो वायरल मामले में दो युवकों पर मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया में एक ऑडियो सीएम पुष्कर धामी की पत्नी गीता धामी का बताकर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने 2 युवकों पर आईपीसी की धारा 500 में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई बीजेपी कार्यकर्ता की तहरीर पर की है.

Khatima co bhupendra singh
गीता धामी का फर्जी ऑडियो वायरल

By

Published : Apr 2, 2022, 7:39 PM IST

खटीमाःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी का फर्जी ऑडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ता पवन गिहार की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था.

दरअसल, सोशल मीडिया में एक ऑडियो क्लिप को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की धर्मपत्नी गीता धामी का बताकर वायरल किया जा रहा है. जिस पर बीजेपी कार्यकर्ता पवन गिहार ने खटीमा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. जिसमें उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में खटीमा के कुछ लोग एक महिला का ऑडियो मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की धर्मपत्नी गीता धामी का बताकर उनकी छवि को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में जल्द कार्रवाई की जाए.

मुख्यमंत्री धामी की पत्नी का फर्जी ऑडियो वायरल मामला.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड बीजेपी ने ढूंढ निकाले चुनाव हराने वाले 'जयचंद', जल्द होगी बड़ी कार्रवाई

बीजेपी कार्यकर्ता पवन गिहार के मुताबिक, बीते 24 मार्च को पहनिया गांव निवासी त्रिलोचन सिंह राणा ने उनके व्हाट्सएप पर ऑडियो क्लिप और मैसेज भेजा था. इसके बाद 28 मार्च को गणेश मुंडेला ने भी यही ऑडियो उन्हें भेजा था. जिस पर पुलिस ने त्रिलोचन राणा और गणेश मुंडेला पर आईपीसी की धारा 500 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री की पत्नी के नाम से वायरल की जा रही ऑडियो क्लिप में एक महिला विधानसभा चुनाव में खटीमा से सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार पर नाराजगी जता रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details