काशीपुर: पुलिस ने दो लोगों पर रंगदारी मांगने व जान से मारने की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें से एक व्यक्ति पत्रकार बताया जा रहा है. वहीं आपसी विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी, लेकिन गनीमत रही कि गोली कार के पिछले हिस्से में लगी. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज (Kashipur Police Action) कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा निवासी नईम खान राजा पुत्र स्व. रफीक खान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जो पेशे से पत्रकार भी हैं. तहरीर में नईम ने कहा कि बीती 13/14 जून की रात्रि वह अपने भाई मुकीम खान के साथ कार संख्या DL12 CC-4475 से काशीपुर विजयनगर आ रहा था. जब वह पुराने ढेला पुल के पास पहुंचा तो रास्ते में काशीपुर निवासी आरिफ नामक पत्रकार, तनवीर और अपने अन्य साथियों के साथ खड़ा था. इस दौरान उक्त लोगों ने उसकी कार रुकवा ली तथा कार से उतरने के लिये कहते हुए गाली-गलौज करने लगे.