रुद्रपुर:हाई कोर्ट के आदेश पर प्रदेश के 11 जिलों में छात्रवृत्ति घोटाले की जांच जारी है. ऐसे में उधम सिंह नगर में भी एसआईटी ने इस घोटले की पुष्टि की है. जिसके बाद एसआईटी ने बाजपुर और जसपुर में दो निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
छात्रवृत्ति वितरण में घोटले की पुष्टि . बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सूबे के 11 जिलों में छात्रवृत्ति की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी. एसआईटी ने जांच के दौरान 80 फीसदी मामलों में फर्जीवाड़ा पाया. गुरुवार को एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि एसआईटी ने मेरठ के ऋषि इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग और हरियाणा के ब्राइटलेंड कॉलेज रेवाड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें-रुद्रपुर: पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल फोन की लूट करने वाले गिरोह
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि एसआईटी जांच में उक्त दोनों इंस्टिट्यूट में रुद्रपुर के छात्रों का फर्जी दाखिला दिखाकर लाखों रुपये छात्रवृत्ति हड़पने की पुष्टि हुई है. जांच के लिए एसआईटी वर्ष 2011 से 2018 तक के दस्तावेजों की जांच कर रही है.
एसएसपी ने कहा कि फिलहाल एसआईटी ने जसपुर और बाजपुर तहसील के 236 छात्रों से पूछताछ कर उनके बयानों के आधार पर कार्रवाई की है. जिसमें से करीब 200 छात्रों के फर्जी दाखिले किये गए थे.
साथ ही जांच में दलालों द्वारा छात्रों के फर्जी दस्तावेज तैयार करने का भी खुलासा हुआ है. साथ ही जनरल के कुछ छात्रों को भी एससी वर्ग में दिखाकर छात्रवृत्ति हड़प ली गयी है.