काशीपुर:सरकारी अस्पताल के प्रधान लिपिक और उसके साथी के द्वारा शराब के नशे में फोन पर काशीपुर कोतवाली में तैनात महिला एसआई से अभद्र एवं अश्लील भाषा का प्रयोग किया गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया.
बता दें कि कौशाम्बी कॉलोनी मानपुर रोड निवासी संजीव कुमार शर्मा काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में प्रधान लिपिक के पद पर तैनात हैं. बीती रात संजीव कुमार शर्मा ने मोहल्ला कटोराताल नवीन जूनियर स्कूल के पास रहने वाले अपने परिचित मुनेश कुमार भल्ला उर्फ संजय पुत्र इंद्रपाल भल्ला के साथ शराब के नशे में कोतवाली काशीपुर में तैनात महिला दरोगा को फोन पर अभद्र एवं अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए बदसलूकी की.